रूस पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत महसूस होते ही ऐसा किया जाएगा: ट्रंप

need to ban Russia will be done as soon as possible, says Donald Trump
[email protected] । Apr 19 2018 10:25AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस के प्रति उनसे ज्यादा सख्त रवैया किसी ने नहीं अपनाया और जब उन्हें लगेगा कि प्रतिबंध लगने चाहिए

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस के प्रति उनसे ज्यादा सख्त रवैया किसी ने नहीं अपनाया और जब उन्हें लगेगा कि प्रतिबंध लगने चाहिए, लगाए जाएंगे। राष्ट्रपति का कहना है कि मुख्य धारा की मीडिया रूस के खिलाफ उठाए गए कदमों को देख नहीं सकी है। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हां। हम प्रतिबंध लगाएंगे, जब लगना चाहिए। रूस के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा सख्त रवैया किसी ने नहीं अपनाया है।’

उन्होंने कहा कि, ‘कोई मुझसे ज्यादा सख्त नहीं रहा है। मैं चाहे जो कुछ भी करूं, वह मीडिया के लिए कभी कठोर नहीं होता, क्योंकि उनकी यही सोच है।’ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली द्वारा रूस के खिलाफ सोमवार को प्रतिबंध लगाये जाने की बात कहे , जाने पर किये गये सवालों के जवाब में राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी की। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ अच्छे संबंध होना अच्छी बात है, बुरी बात नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़