नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर निर्णय ले सकता है हांग कांग प्रशासन: चीन

Neerav modi arrest decided by Hong Kong administration
[email protected] । Apr 9 2018 5:44PM

चीन ने कहा कि भारत में वांछित आभूषण कारोबारी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर हांग कांग प्रशासन अपने कानूनों और परस्पर न्यायिक सहायता समझौते के आधार पर फैसला कर सकता है।

बीजिंग। चीन ने कहा कि भारत में वांछित आभूषण कारोबारी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर हांग कांग प्रशासन अपने कानूनों और परस्पर न्यायिक सहायता समझौते के आधार पर फैसला कर सकता है। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि उनके मंत्रालय ने चीन के हांग कांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र की सरकार से नीरव दीपक मोदी को अस्थाई तौर पर गिरफ्तार करने का आग्रह किया है।’’

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने इस बारे में पूछे जाने पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक देश दो प्रणाली तथा हांगकांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र के मूल कानून के तहत हांगकांड प्रशासन केन्द्र सरकार की स्वीकृति और सहायता के साथ दूसरे देशों के साथ पास्परिक न्यायिक सहायता के लिये समुचित प्रबंध कर सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत यदि इस संबंध में हांगकांग प्रशासन को उपयुक्त आग्रह भेजता है तो हमारा मानना है कि हांगकांग प्रशासन संबंद्व मुद्दे में मूलभूत कानून का अनुसरण करते हुये इस बारे में संबद्ध न्यायिक समझौते के तहत कदम उठायेगा।’’

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव मोदी वांछित है। हाल में आई रिपार्टों के अनुसार नीरव मोदी के हांग कांग में होने की सूचना है। हांग कांग चीन का एक विशेष प्रशासकीय क्षेत्र है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़