अधिक समय तक रुके रहेने वाले विदेशी नागरिकों को नेपाल ने किया निर्वासित

nepal-exiles-foreign-nationals-who-stayed-for-longer-period

कानून के अनुसार अगर कोई विदेशी नागरिक 150 दिन की अवधि के बाद पर्यटन वीजा का नवीनीकरण कराये बिना रहता है तो उसे देश से निकाल दिया जाएगा।

काठमांडो। नेपाल सरकार ने अपने देश में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने के आरोप में 51 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है जिनमें अधिकतर चीनी और बांग्लादेशी नागरिक हैं। कानून के अनुसार अगर कोई विदेशी नागरिक 150 दिन की अवधि के बाद पर्यटन वीजा का नवीनीकरण कराये बिना रहता है तो उसे देश से निकाल दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में जिम्मेदार पाये गये लोगों को तीन डॉलर प्रति दिन का तथा 50 हजार रुपये तक के अतिरिक्त जुर्माने का भुगतान करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़