नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया

cc

नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप शनिवार को रात नौ बजकर 36 मिनट पर काठमांडू के पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर धादिंग में महसूस किया गया।

काठमांडू। नेपाल में 20 मिनट के अंतराल में दो बार मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप शनिवार को रात नौ बजकर 36 मिनट पर काठमांडू के पश्चिम में 75 किलोमीटर दूर धादिंग में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.8 थी।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने कहा- ताजा हालात पर नजर, सीमा विवाद के हल के लिये नेपाल से बातचीत के लिए भारत तैयार

काठमांडू घाटी में भी और इसके आस पास भी भूकंप महसूस किया गया। दूसरा भूकंप रात नौ बजकर 52 मिनट पर उसी केंद्र में आया। इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। उल्लेखनीय है कि 2015 में नेपाल में आए भूकंप में 9,000 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आए भूकंपों से किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर 30 मई को होगा राज्यपाल का विशेष व्याख्यान

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़