नेपाल ने मधेसियों की बहुलता वाले प्रांत में स्थानीय चुनाव टाला

[email protected] । Jun 16 2017 12:36PM

नेपाल सरकार ने मधेसियों की बहुलता वाले प्रांत संख्या दो में विवादित स्थानीय स्तर के चुनावों को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया।

काठमांडू। नेपाल सरकार ने मधेसियों की बहुलता वाले प्रांत संख्या दो में विवादित स्थानीय स्तर के चुनावों को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया। चुनाव अब तीन चरणों में होंगे जिनमें से पहला चरण 14 मई को प्रांत संख्या तीन, चार और छह में संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण का चुनाव 28 जून को प्रांत संख्या एक, पांच और सात में होंगे और तीसरे चरण के चुनाव प्रांत संख्या दो में 18 सितम्बर को होंगे। 

नेपाल में 20 वर्षों के बाद स्थानीय स्तर के चुनाव कराए जा रहे हैं। उन्हें हर पांच साल में आयोजित किया जाना चाहिए था लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के कारण मई1997 के बाद से उन्हें स्थगित कर दिया गया है। सरकार और आंदोलनरत राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल (आरजेपी-एन) के बीच बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद प्रांत संख्या दो में चुनावों को स्थगित करने की सहमति बनी थी। नेपाल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक सिंघदरबार में प्रधानमंत्री कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक के दौरान चुनाव टालने का समझौता हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़