नेपाल में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,500 मीटर की ऊंचाई पर कराया गया फैशन शो

nepal

आयोजक ने कहा कि, नेपाल ने जमीन पर सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो करने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया।एक निजी परिधान ब्रांड ने शो का आयोजन किया था जिसमें प्रिंस ऑफ टस्कनी (इटली), कोसिमो डि मेडिकी ने भी रैंप पर वॉक किया।

काठमांडू। नेपाल ने जमीन पर सर्वाधिक ऊंचाई पर फैशन शो करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा दावा कार्यक्रम के आयोजकों ने किया और कहा कि माउंट एवरेस्ट आधार शिविर के पास 5,500 मीटर की ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें: नेपाल ने महाकाली नदी की घटना पर भारत को राजनयिक नोट भेजा

एक निजी परिधान ब्रांड ने शो का आयोजन किया था जिसमें प्रिंस ऑफ टस्कनी (इटली), कोसिमो डि मेडिकी ने भी रैंप पर वॉक किया। भारत के फैशन डिजाइनर पंकज के. गुप्ता और नेपाली डिजाइनर रामिला नेमकुल भी सुर्खियों में रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़