जघन्य हत्याकांड के मामले में नेपाली सांसद को मिली उम्रकैद

nepalese-mp-gets-life-imprisonment-in-case-of-heinous-massacre
[email protected] । Mar 7 2019 2:14PM

यह संघर्ष नेपाल का संविधान लागू करने के खिलाफ प्रमुख मधेसी दलों के प्रदर्शन के दौरान हुआ था। टीकापुर घटना के बाद से फरार चौधरी हालांकि आरजेपी-नेपाल की टिकट पर कैलाली सीट से 2017 का आम चुनाव लड़े और जीते

काठमांडो। जिला अदालत ने 2015 के जघन्य हत्याकांड में संलिप्तता पर नेपाल के एक सांसद को बुधवार को यहां आजीवन कारावास की सजा सुनाई। चार साल पुराने इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों और एक बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। एक सप्ताह चली सुनवाई के बाद, न्यायाधीश परशुराम भट्टराई ने राष्ट्रीय जनता पार्टी-नेपाल (आरजेपी-एन) के सांसद रेशम चौधरी तथा दस अन्य सह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

इसे भी पढ़ें: नेपाल में 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए 72 स्कूलों का पुनर्निर्माण करेगा भारत

कैलाली जिला अदालत ने टीकापुर हत्याकांड में संलिप्ततता को लेकर 15 लोगों को तीन-तीन साल की जेल की सजा सुनाई। तीन लोगों को बरी किया गया। गौरतलब है कि 24 अगस्त 2015 को एक अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों और एक बच्चे की संघर्ष में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत

यह संघर्ष नेपाल का संविधान लागू करने के खिलाफ प्रमुख मधेसी दलों के प्रदर्शन के दौरान हुआ था। टीकापुर घटना के बाद से फरार चौधरी हालांकि आरजेपी-नेपाल की टिकट पर कैलाली सीट से 2017 का आम चुनाव लड़े और जीते 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़