नेपाली पत्रकारों ने प्रस्तावित मीडिया विधेयक के खिलाफ किया प्रदर्शन

nepali-journalists-protest-against-proposed-media-counsil-bil

इस विधेयक के पारित होने के बाद किसी भी व्यक्ति की छवि खराब करने का दोषी पाये जाने वाले संस्थान पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। पत्रकारों का कहना है कि सरकार नियमन की आड़ में उनकी स्वतंत्रता का गला घोंट रही है।

काठमांडू। प्रेस की स्वतंत्रता को नियंत्रित करने के लिहाज से प्रस्तावित मीडिया काउंसिल बिल को वापस लेने की मांग करते हुए 250 से ज्यादा नेपाली पत्रकारों ने शुक्रवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस विधेयक के तहत सरकार को मीडिया संस्थानों पर जुर्माना लगाने का अधिकार मिल जाएगा।

इस विधेयक के पारित होने के बाद किसी भी व्यक्ति की छवि खराब करने का दोषी पाये जाने वाले संस्थान पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। पत्रकारों का कहना है कि सरकार नियमन की आड़ में उनकी स्वतंत्रता का गला घोंट रही है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल ने अमेरिका से लांच की अपनी पहली सेटेलाइट

नया विधेयक मौजूदा प्रेस काउंसिल एक्ट की जगह लेगा। इससे संस्थानों पर भारी जुर्माना लगाने और काउंसिल के सदस्यों की नियुक्ति और उन्हें हटाने में सरकार की भूमिका बढ़ जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़