नीस घटना स्वतंत्रता पर ‘‘त्रासदीपूर्ण, भयावह’’ हमला: ओबामा

[email protected] । Jul 16 2016 11:47AM

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नीस स्थित रिसॉर्ट पर आतंकवादी हमले को स्वतंत्रता पर ‘‘त्रासदीपूर्ण एवं भयावह’’ हमला करार दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नीस स्थित रिसॉर्ट पर आतंकवादी हमले को स्वतंत्रता पर ‘‘त्रासदीपूर्ण एवं भयावह’’ हमला करार दिया है और वादा किया है कि अमेरिका ‘‘दुष्ट’’ इस्लामिक स्टेट सहित तमाम आतंकवादी संगठनों को ‘‘नष्ट’’ करने में दृढ़ रहेगा। नीस में हुए आतंकवादी हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ओबामा ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित राजनयिक कोर स्वागत समारोह में कहा, ‘‘हम बड़े भारी मन के साथ यहां आए हैं। जिस आजादी और शांति को हमने संजो कर रखा पूरी रात हम एक और त्रासद एवं भयावह हमले के गवाह बने।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हम फ्रांस और तमाम बेकसूर पुरूषों, महिलाओं और उन कई बच्चों के साथ हैं जो इस वीभत्स हमले के शिकार हुए अथवा मारे गए।’’ ओबामा ने बताया कि पीड़ितों में अमेरिका के टेक्सास का एक परिवार- एक पिता और उसका 11 साल का बेटा भी शामिल है, जो वहां छुट्टी मनाने गए थे। ओबामा ने कहा कि आतंकवादी हमला हम सभी के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि हाल में अमेरिका, तुर्की, इराक, बांग्लादेश और सऊदी अरब में आईएसआईएस से प्रेरित या उसके निर्देश में घृणित हमले किए गए हैं। बहरहाल, ओबामा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीत का आत्मविश्वास जाहिर किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़