नाइजर टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हुई

niger-tanker-truck-blast-toll-rise-76

इससे पहले गत मंगलवार को एक सरकारी रिपोर्ट में 60 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी जिसमें 55 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। यह विस्फोट नियामे हवाई अड्डे से कुछ मीटर दूर हुआ था।

नियामे। नाइजर की राजधानी नियामे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास छह मई को एक टैंकर ट्रक में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। एक सरकारी टीवी चैनल ने रविवार देर शाम यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में फैला मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया

इससे पहले गत मंगलवार को एक सरकारी रिपोर्ट में 60 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी जिसमें 55 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। यह विस्फोट नियामे हवाई अड्डे से कुछ मीटर दूर हुआ था।

अधिकतर पीड़ित ऐसे थे जो टैंकर के पलट जाने की वजह से उसमें से निकल रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे, तभी टैंकर में विस्फोट हो गया था। नाइजर ने बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़