ब्राजील हिंसा में नौ लोगों की गोली मारकर, चाकू घोंपकर हत्या

[email protected] । Apr 24 2017 11:36AM

पश्चिमी ब्राजील में हुई हिंसा में नौ लोगों की गोली मारकर और चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। मरने वालों में एक इवांजेलिकल (ईसाई समुदाय से) पादरी भी शामिल है।

रियो डी जेनेरियो। पश्चिमी ब्राजील में हुई हिंसा में नौ लोगों की गोली मारकर और चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। मरने वालों में एक इवांजेलिकल (ईसाई समुदाय से) पादरी भी शामिल है। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिये शवों को भेजने के बाद यह जानकारी दी। बहरहाल, गुरुवार को मातो ग्रॉस राज्य की बेहद तंग बस्ती में हुई हिंसा के सिलसिले में अभी किसी की गिरफ्तारी की घोषणा नहीं हुई। एक मानवाधिकार समूह ने बताया कि ये हत्याएं महत्वपूर्ण क्षेत्रों से छोटे स्तर के किसानों को हटाने के लिये रईस भूस्वामियों द्वारा किये जाने वाले हिंसक दबाव का हिस्सा थीं।

राज्य की सुरक्षा सेवा ने रविवार को एक बयान में कहा कि मरने वालों में सभी पुरूष थे जिनकी उम्र 23 से 57 वर्ष के बीच थी। बताया जाता है कि मरने वाले सभी ग्लेबा तकुआरकु दो नॉर्ते के रहने वाले थे और एक व्यक्ति यहां के चर्चित एसेंबली ऑफ गॉड चर्च का पादरी था। यह क्षेत्र बोलीविया की सीमा के पास है। मोबाइल फोन की पहुंच से दूर इस क्षेत्र में या तो पैदल चलकर या फिर नौका से ही पहुंचा जा सकता है। पुलिस के बयान के अनुसार, ‘‘शुरुआती सूचना के अनुसार मरने वालों के शरीर पर चाकू घोंपने और गोली लगने के निशान थे।’’ ‘सीबीएन’ रेडियो और ब्राजील की अन्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुछ मृतकों के सिर कलम किए गए थे जबकि ‘ग्लोबो’ न्यूज साइट ने बताया कि पीड़ितों को प्रताड़ित करने के संकेत मिले हैं और कुछ पीड़ितों को बांधा भी गया था। बहरहाल, संपर्क करने पर पुलिस प्रवक्ता ने ना तो इसकी पुष्टि की और ना ही इससे इनकार किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़