चीन में कोयला खदान ढहने से नौ श्रमिकों की मौत
[email protected] । Jan 18 2017 11:41AM
उत्तरी चीन के शांक्शी प्रांत में कोयला खदान ढहने से कम से कम नौ श्रमिकों की मौत हो गयी और एक अन्य श्रमिक को बचा लिया गया है। बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी।
बीजिंग। उत्तरी चीन के शांक्शी प्रांत में कोयला खदान ढहने से कम से कम नौ श्रमिकों की मौत हो गयी और एक अन्य श्रमिक को बचा लिया गया है। बचावकर्मियों ने आज बताया कि यह हादसा शुओझोउ शहर की दांशुइगोउ कोयला खान में मंगलवार सुबह दस बजकर 45 मिनट पर हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे। हादसे के समय वहां कुल 10 लोग मौजूद थे।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इसी महीने मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट में 12 लोग मारे गये थे। यह विस्फोट डेंगफेंग शहर में शुझुआंग टाउनशिप की शिन्गयू कोयला खान में हुआ था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़