भारत के साथ व्यापार को लेकर देश की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है: पाकिस्तान

Pakistan Trade Policy
Google Creative Commons.

मीडिया में आयी खबरों में मंगलवार को कहा गया था कि कमर जमां को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान का ‘व्यापार प्रतिनिधि’ बनाया गया है। इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध बहाल होने की अटकलों को बल मिला था।

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में ‘व्यापार प्रतिनिधि’ की नियुक्ति को नियमित प्रक्रिया बताते हुए बुधवार को कहा भारत के साथ व्यापार को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मीडिया में आयी खबरों में मंगलवार को कहा गया था कि कमर जमां को नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान का ‘व्यापार प्रतिनिधि’ बनाया गया है। इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध बहाल होने की अटकलों को बल मिला था।

पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा, वाणिज्य मंत्रालय 46 देशों में 57 व्यापार मिशन का प्रबंधन करता है जिसमें नयी दिल्ली में व्यापार प्रतिनिधि (व्यापार एवं निवेश) का पद शामिल है।” मंत्रालय ने साफ किया, “भारत के साथ व्यापार पर पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़