गोपाल सिंह चावला भड़के कहा, अब नहीं बोलेगा कोई “पाकिस्तान जिंदाबाद है”

nobody-will-say-pakistan-zindabad--says-gopal-singh-chawla
निधि अविनाश । Jul 17 2019 5:05PM

खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला, जिन्हें हाल ही में करतारपुर गलियारे से जुड़े एक पैनल से हटा दिया गया था, ने निष्कासन पर नाखुशी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में कोई भी यह नहीं कहेगा कि “पाकिस्तान जिंदाबाद है”।

दिल्ली। खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला, जिन्हें हाल ही में करतारपुर गलियारे से जुड़े एक पैनल से हटा दिया गया था, ने निष्कासन पर नाखुशी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में कोई भी यह नहीं कहेगा कि “पाकिस्तान जिंदाबाद है”। चावला की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके द्वारा किए गए सभी बलिदानों के बावजूद उन्हें पैनल से बाहर कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के 20 जुलाई को अमेरिका जाने की संभावना

चावला ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (PSGPC) व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियो क्लिप पोस्ट की थी। भारत के कड़े विरोध के बाद चावला को पद से हटा दिया गया। उनके अलावा एक अन्य समर्थक खालिस्तानी नेता अमीर सिंह को पैनल में जगह दी गई। 

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है पाकिस्तान

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने करतारपुर गलियारे की कार्य प्रणालियों और इससे संबंधित तकनीकी मामलों को अंतिम रूप देने के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा करने के मकसद से रविवार को वाघा में मुलाकात की। यह गलियारा सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाना सुगम बनाएगा। वे इस गलियारे के माध्यम से बिना वीजा के आ जा सकेंगे। उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक परमिट लेना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़