उत्तर और दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों ने की मुलाकात

North and South Korea''s Heads of State meet
[email protected] । Feb 9 2018 5:22PM

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन और उत्तर कोरिया के रस्मी राष्ट्राध्यक्ष किम योंग नैम ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्धाटन समारोह से पहले भेंट की और हाथ मिलाया।

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन और उत्तर कोरिया के रस्मी राष्ट्राध्यक्ष किम योंग नैम ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्धाटन समारोह से पहले भेंट की और हाथ मिलाया। ओलंपिक में प्योंगयांग के राजनयिक प्रतिनिधिमंडल की आधिकारिक तौर पर अगुवाई कर रहे किम योंग नैम ने पायोंगचांग में उद्घाटन समारोह से पहले नेताओं के स्वागत कार्यक्रम में मून से मुलाकात की। मून और उनकी पत्नी ने एक-एक कर मेहमानों का स्वागत किया और जब किम योंग नैम ने मून से हाथ मिलाया तो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की प्रभावशाली बहन किम यो जोंग भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। किम योंग नैम दक्षिण कोरिया की यात्रा पर आए वरिष्ठतम उत्तर कोरियाई पदाधिकारी हैं। उनके परिधान की बायीं तरफ एक बैज था जिस पर उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग और उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी किम जोंग इल का वर्णन था। किम जोंग इल मौजूदा शासक किम जोंग-उन के पिता थे। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक प्रमुख थॉमस बाख, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटरेस, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस भी हिस्सा ले रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़