उत्तर कोरिया ने वर्षगांठ के मद्देनजर चीनी पर्यटकों पर लगाई रोक

north-korea-restricts-chinese-tour-groups
[email protected] । Aug 11 2018 11:50AM

उत्तर कोरिया ने अगले महीने अपनी सरकार की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने की तैयारियों के मद्देनजर चीनी पर्यटकों के देश में आने पर रोक लगा दी है।

सोल। उत्तर कोरिया ने अगले महीने अपनी सरकार की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने की तैयारियों के मद्देनजर चीनी पर्यटकों के देश में आने पर रोक लगा दी है। दक्षिण कोरियाई मीडिया की खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया की ‘इंटरनेशनल यूथ ट्रैवल एजेंसी’ ने चीनी पर्यटक एजेंसी से कहा है कि प्योंगयांग के होटल मरम्मत के चलते शनिवार से अगले 20 दिनों तक बंद रहेंगे।

वहीं उत्तर कोरिया की एक अन्य पर्यटक एजेंसी ने चीनी की कंपनी को बताया कि अनिर्दिष्ट ‘‘सरकारी निर्णय’’ के अनुसार वह पांच सितंबर तक चीनी पर्यटक समूहों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते। उत्तर कोरिया पहले भी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़