उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से मिसाइल का परीक्षण किया
[email protected] । Jul 9 2016 10:52AM
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के निकट पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
सोल। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के निकट पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। सोल के रक्षा मंत्रालाय का अधिकारी तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया कि मिसाइल कितनी दूर तक गई और वह कहां गिरी। पनडुब्बी से प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली विकसित करने के उत्तर कोरिया के प्रयास उसके प्रतिद्वंद्वियों एवं पड़ोसियों के लिए गहरी चिंता का विषय हैं क्योंकि पानी में मौजूद पोतों से प्रक्षेपित मिसाइलों के बारे में पहले से पता लगा पाना मुश्किल होता है।
यह प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों ने एक दिन पूर्व कहा था कि वे उत्तर कोरिया के खतरों से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में उन्नत अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करने के लिए तैयार हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़