कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हुई

number-of-people-killed-in-the-forests-of-california-increased-to-81
[email protected] । Nov 21 2018 6:15PM

अमेरिका में कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके के जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को दो मानव अवशेष मिल जाने से बढ़कर 81 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके के जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या मंगलवार को दो मानव अवशेष मिल जाने से बढ़कर 81 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के इतिहास के इस सबसे भयंकर अग्निकांड में लापता लोगों की तादाद करीब 200 से बढ़कर 870 पर पहुंच गई है। हालांकि लापता लोगों की तलाश में भ्रम के चलते इस संख्या में उतार-चढाव भी देखने को मिल रहा है। उधर दक्षिण कैलिफोर्निया के मालिबू में लगी एक दूसरी भयंकर आग की चपेट में आने से तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी इलाकों में लगी आग से करीब एक लाख 52 हजार एकड़ जमीन चपेट में आ गई है और 12,600 मकान नष्ट हो गये हैं। यह आग आठ नवम्बर को लगी थी और इसके 75 फीसदी हिस्से पर काबू पाया जा चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़