ओबामा ने नेताओं से भड़काऊ शब्दों से बचने को कहा

[email protected] । Jul 18 2016 1:15PM

बेटन रूज में हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए आज राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे ‘कायराना’ हमला करार दिया और राष्ट्रीय एकजुटता बनाए रखने की अपील की।

वाशिंगटन। बेटन रूज में हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए आज राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे ‘कायराना’ हमला करार दिया और राष्ट्रीय एकजुटता बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही ओबामा ने अमेरिकी जनता और नेताओं से भड़काऊ शब्दों से बचने और ‘‘देश को बांटने की जगह उसे एकजुट रखने’’ पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। लुसियाना के बेटन रूज में एक पूर्व अफ्रीकी-अमेरिकी मरीन द्वारा तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या किए जाने के बाद ओबामा ने व्हाइट हाउस से देश के नाम जारी एक संदेश में कहा, ‘‘आप किसी भी नस्ल, राजनीतिक पार्टी, पेशे या संगठन के क्यों न हों––इस समय हर किसी को ऐसे शब्दों और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो इस देश को बांटने की जगह एकजुट कर सकते हों।’’

गोलीबारी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस पर किए गए हमले दरअसल हम पर किए गए हमले हैं। ये कानून के उस शासन पर किए गए हमले हैं, जो समाज को संभव बनाता है।’’ ओबामा ने पूर्व में दिए गए एक बयान में पुलिस अधिकारियों पर की गई गोलीबारी को ‘‘एक कायराना और निंदनीय हमला’’ बताते हुए कहा था, ‘‘एक देश के तौर पर हमें इस बात को लेकर मुखर और स्पष्ट रहना है कि कानून-प्रवर्तन के खिलाफ हिंसा को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’ बंदूकधारी ने तीन अन्य पुलिस अधिकारियों को घायल भी कर दिया था। क्लीवलैंड में रिपब्लिकन कन्वेंशन की पूर्व संध्या पर पूरे देश को दहला देने वाले इस हमले का जिम्मेदार बंदूकधारी खुद भी मारा गया।

कानून-प्रवर्तन के अधिकारियों पर हमलों की हालिया घटनाओं में यह सबसे हालिया मामला है। बेटन रूज में एक अश्वेत द्वारा पुलिस कर्मियों की हत्या से पहले डलास में भी पांच पुलिस अधिकारियों को मार दिया गया था। गमगीन भाषण देते हुए ओबामा ने कहा कि पांच दिन पहले वह वहां मारे गए पांच अधिकारियों के डालास स्थित स्मारक पर गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि हत्यारा कोई आखिरी व्यक्ति नहीं होगा, जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करता है। आज का हत्यारा भी ऐसा आखिरी व्यक्ति नहीं होगा। यह हम पर निर्भर करता है कि हम उनकी विफलता सुनिश्चित करें। फैसला हमारा है। यह फैसला इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि अमेरिका भर में हमारा सर्वश्रेष्ठ रूप दिखे, न कि हमारा सबसे खराब रूप। यह हम पर निर्भर है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारे अपने मतभेद हैं और ये नए नहीं हैं। समय-समय पर खबरें और सोशल मीडिया अक्सर इन मतभेदों को बढ़ा देते हैं। मैं जानता हूं कि कुछ सप्ताह के कन्वेंशन होने जा रहे हैं, जहां हमारी राजनीतिक भाषणबाजी आम तौर से कहीं ज्यादा भड़काऊ होने वाली है।’’

राजनीतिक कीचड़ उछाले जाने और नस्ली भेदभाव बढ़ाने के संदर्भ में ओबामा ने कहा कि किसी को भी राजनीतिक नंबर बनाने के लिए या किसी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बेवजह के आरोप लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को अपने शब्दों को संयमित करना चाहिए और दिलों को खोलना चाहिए। इस सप्ताह डालास में हमने जो कुछ भी देखा, उसके बाद हम सभी को एक समुदाय के रूप में एकसाथ आगे आना चाहिए ताकि व्यवस्था बहाल की जा सके और एकजुटता एवं समझ को गहरा किया जा सके।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस सप्ताह सामुदायिक नेताओं और पुलिस के बीच हमने जिस तरह की बैठकें देखीं, हमें उनकी जरूरत है। मैंने इनमें से कुछ बैठकों में भाग लिया। मैंने यहां देखा कि अच्छे लोग हमारे सभी समुदायों में हिंसा को कम करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करने का संकल्प ले रहे हैं। इस समय इसकी जरूरत है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम समाधान का हिस्सा बनना सुनिश्चित करें, न कि समस्या का।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़