अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में रूस: ओबामा
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल लीक होने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रूसी हैकरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर ओबामा ने कहा कि रूस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है।
फिलाडेल्फिया। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल लीक होने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रूसी हैकरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ऐसा संभव है कि रूस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है। ओबामा ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि रूसी लोग हमारे तंत्रों को हैक करते हैं। सिर्फ सरकारी तंत्रों को नहीं, बल्कि निजी तंत्रों को भी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीक वगैरह के पीछे के उद्देश्य क्या हैं- मैं सीधे तौर पर नहीं कह सकता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जानता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की है।’’ साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि आप यह कह रहे हैं कि पुतिन ट्रंप को व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, ‘‘मैं ऐसा उन बातों के आधार पर कह रहा हूं, जो श्रीमान ट्रंप ने खुद कही हैं। और मुझे लगता है कि ट्रंप को रूस में काफी अच्छी कवरेज मिली है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या रूसी लोग अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओबामा ने कहा, ‘‘कुछ भी संभव है।’’
ओबामा की ये टिप्पणियां विकीलीक्स द्वारा ईमेल जारी किए जाने के संदर्भ में आई हैं। ये ईमेल डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के सर्वर को अवैध रूप से हैक कर प्राप्त किए गए थे। इन ईमेल्स से यह संकेत मिलता है कि पार्टी नेतृत्व ने प्राइमरी चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन को वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स के खिलाफ अपना समर्थन दिया।
इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी और हिलेरी के प्रचार अभियान ने पाया कि आगामी सप्ताहों में और अधिक ईमेल जारी किए जा सकते हैं और इनका समय कुछ ऐसा रखा जाएगा ताकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचे। ‘हिलेरी फॉर अमेरिका’ की संचार निदेशक जेनिफर पामियरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विकीलीक्स का लीक निश्चित तौर पर हमारे कन्वेंशन को नुकसान पहुंचाने के लिए था। मुझे नहीं लगता कि उनका काम पूरा हो गया। वे ऐसे ही काम करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कह नहीं सकते लेकिन यह एक वजह है कि हम चाहते हैं कि लोग इस सबके पीछे रूसी लोगों के होने की हमारी बात को समझें। लोगों को समझना चाहिए कि ये लीक जिस समय पर होते हैं, उस समय इन्हें किस लिए किया जाता है?’’
सीएनएन को दिए साक्षात्कार में विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने कहा कि वह आगामी सप्ताहों में और अधिक ईमेल जारी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन के प्रचारक कयासों के आधार पर उस हैकिंग के बारे में आरोप लगा रहे हैं जो पूर्व में हुए हैं और इस तरह वे हमारे ईमेल्स से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक अलग मुद्दा है जिसे विकीलीक्स ने प्रकाशित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक गंभीर सवाल उठाता है। सवाल हिलेरी क्लिंटन और उनके आसपास के लोगों की स्वाभाविक प्रकृति का है। जब कोई घरेलू राजनीतिक स्कैंडल सामने आता है तो हिलेरी क्लिंटन रूसी, चीनी आदि पर आरोप लगाने लगती हैं।’’ असांज ने कहा, ‘‘यदि वह सरकार में रहने पर ऐसा करती हैं तो यह राजनीतिक और प्रबंधन शैली होगी जो विवाद पैदा कर सकती है।’’
अन्य न्यूज़