अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रिय मित्र बाइडेन के अभियान के लिए जुटाई निधि

obama

ओबामा ने जो बाइडेन के अभियान के लिए 76 लाख डॉलर जुटाए है।डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का मानना है कि ओबामा द्वारा खासतौर से काले और युवा मतदाताओं से की गई अपील से बाइडेन के लिए समर्थन जुटाने में मदद मिल सकती है।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए रिकॉर्ड 76 लाख डॉलर की निधि जुटाई है। ओबामा ने निधि जुटाने के ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं यहां यह कहने आया हूं कि अगर हम काम करते हैं तो हमें मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र जो बाइडेन के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जिस पर मैं इस देश को उबारने और फिर से पटरी पर लाने के लिए अधिक भरोसा करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुडे़ भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का मानना है कि ओबामा द्वारा खासतौर से काले और युवा मतदाताओं से की गई अपील से बाइडेन के लिए समर्थन जुटाने में मदद मिल सकती है। उनका कहना है कि अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बाइडेन के लिए ओबामा की पैरोकारी की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़