OPEC ने चेताया, व्यापार युद्ध कच्चे तेल के बाजार के लिए खतरा

OPEC warns, business war threat to crude oil market
[email protected] । Jul 12 2018 11:10AM

पेट्रोलियम निर्यात देशों के संगठन (ओपेक) ने चेताया कि वैश्विक व्यापार में तनाव का कच्चे तेल के बाजार पर नकारात्मक असर होगा और इससे कच्चे तेल की मांग में कमी आएगी।

पेरिस। पेट्रोलियम निर्यात देशों के संगठन (ओपेक) ने चेताया कि वैश्विक व्यापार में तनाव का कच्चे तेल के बाजार पर नकारात्मक असर होगा और इससे कच्चे तेल की मांग में कमी आएगी।

अपनी मासिक रपट में ओपेक ने कहा कि 2017 और 2018 में बेहतर वैश्विक व्यपार से आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद मिली और इससे कच्चे तेल की मांग भी बढ़ी है। ओपेक ने कहा कि यह स्थिति बदल सकती है और कच्चे तेल की मांग घट सकती है। इसकी वजह अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद का बढ़ना है। 

अमेरिका ने कल चीन के 200 अरब डॉलर के और उत्पादों पर नया शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। चीन ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़