पाक वित्त सचिव की चेतावनी, FATF की सिफारिशें लागू नहीं करने से लग सकती है पाबंदी

pak-finance-secretary-warns-of-not-implementing-recommendations-of-fatf
[email protected] । Mar 6 2019 4:46PM

खान ने आशंका जतायी कि अगर पाकिस्तान एफएटीएफ सिफारिशों की उपेक्षा करता है और उसे लागू नहीं करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की सिफारिशों को लागू करने के लिये कदम उठाने होंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। खुद पाकिस्तान के वित्त सचिव आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी सरकार को आगाह किया है कि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की आर्थिक पाबंदी से बचने के लिये प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ मई तक कार्रवाई करनी होगी। पेरिस स्थित एफएटीएफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी संगठनों के वित्त पोषण पर नजर रखने वाला संगठन है। पिछले साल संगठन ने पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे लिस्ट) से बाहर निकलने के लिये 40 सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। पाकिस्तान को आतंकवादियों को वित्त पोषण पर अंकुश लगाने में नकाम रहने को लेकर इस सूची में रखा गया है। आरिफ खान लोक लेखा समिति (पीएसी) की उप-समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष मुझे हटाने का प्रयास कर रहा और मैं आतंक, गरीबी मिटाने की कोशिश कर रहा हूं: मोदी

अखबार डान ने वित्त सचिव के हवाले से कहा है कि देश को एफएटीएफ की सिफारिशों के अनुसार प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करनी है। खान ने आशंका जतायी कि अगर पाकिस्तान एफएटीएफ सिफारिशों की उपेक्षा करता है और उसे लागू नहीं करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की सिफारिशों को लागू करने के लिये कदम उठाने होंगे।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष मुझे हटाने का प्रयास कर रहा और मैं आतंक, गरीबी मिटाने की कोशिश कर रहा हूं: मोदी

पाकिस्तान की कार्य योजना की हाल की बैठकों में समीक्षा करने वाला एफएटीएफ का अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) जनवरी 2019 के लिये निर्धारित लक्ष्यों के मामले में प्रगति से संतुष्ट नहीं था। मनी लांड्रिंग निरोधक तथा आतंकवादियों के वित्त पोषण पर लगाम लगाने के मामले में सुधार के बावजूद समूह ने असंतोष जताया।रिपोर्ट के मुताबिक इसीलिए एफएटीएफ ने पाकिस्तान से कार्य योजना पर अमल करने को कहा है। एफएटीएफ पाकिस्तान के मामले में प्रगति की जून 2019 में समीक्षा करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़