पाक के आतंकवाद रोधी कोशिशों का समर्थन करे अंतरराष्ट्रीय समुदाय: चीन

Pak''s anti-terrorism efforts support international community: China
[email protected] । Apr 20 2018 5:14PM

चीन ने आज अपने मित्र देश पाकिस्तान का समर्थन किया और इसकी आतंकवाद रोधी कोशिशों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की है।

बीजिंग। चीन ने आज अपने मित्र देश पाकिस्तान का समर्थन किया और इसकी आतंकवाद रोधी कोशिशों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंक निर्यात फैक्टरी’ बताए जाने के बाद चीन ने यह कहा है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि आतंकवाद रूपी दुश्मन का सब सामना कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके खिलाफ लड़ने के लिए काम करना चाहिए। लंदन में एक भाषण के दौरन मोदी द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंक निर्यात फैक्टरी’ कहे जाने के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया आई है। हुआ ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद का मुकाबला करने में पाकिस्तान की कोशिशों का समर्थन कर सकता है और इस बारे में उसके साथ प्रभावी सहयोग कर सकता है।’’

गौरतलब है कि मोदी ने बुधवार को लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में कहा था कि भारत आतंकवाद का निर्यात करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्हें उस भाषा में जवाब देगा जो वह समझते हैं। उन्होंने नियंत्रण रेखा ( एलओसी ) पार 2016 में किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का जिक्र करते हुए यह कहा था। शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हुआ की यह टिप्पणी आई है। यह बैठक अगले हफ्ते की शुरूआत में होने वाली है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कल यहां पहुंच रही हैं। वह अपने चीनी समकक्ष् वांग यी से रविवार को मिलने वाली हैं। वहीं, अलग से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शरीक होंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़