Balochistan में नौसेना के अड्डे पर चरमपंथियों के हमले को पाक सुरक्षा बलों ने नाकाम किया

Pak security
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बीएलए और इस्लामी चरमपंथी अक्सर निशाना बनाते हैं। पिछले हफ्ते इसी प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार रात बलूचिस्तान प्रांत के एक अहम नौसैन्य अड्डे पर किए गए हमले को नाकाम करते हुए चार चरमपंथियों को ढेर कर दिया। सरकार और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिद्दीकी वायु स्टेशन को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए को पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।

बलूचिस्तान के तुरबत जिले में स्थित नौसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे चरमपंथियों को जल्द ही देख लिया गया और मार दिया गया। इस बाबत सेना की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है और बाद में बयान जारी किए जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बीएलए और इस्लामी चरमपंथी अक्सर निशाना बनाते हैं। पिछले हफ्ते इसी प्रांत में स्थित ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़