पाक ने भारत से लगी सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी की

[email protected] । Aug 10 2016 5:53PM

पाकिस्तान ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की सीमा से लगी चौकियों पर तालिबान द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका का अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा पुख्ता कर दी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की सीमा से लगी चौकियों पर तालिबान द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका का अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा पुख्ता कर दी है। पंजाब प्रांत के आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर कहा है कि तालिबान 13 से 15 अगस्त के बीच वाघा या गांडा सिंध सीमा चौकियों पर हमले का मंसूबा बना रहा है। उसने दावा किया कि तालिबान के भगोड़े सरगना मौलाना फजलुल्ला ने सीमा चौकियों पर स्वतंत्रता दिवस परेड पर हमले के लिए दो आत्मघाती हमलावरों को जिम्मा सौंपा है।

सीटीडी ने कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अति सतर्कता और सुरक्षा संबंधी कदमों को पुख्ता करने का सुझाव दिया गया है।’’ दोनों क्रॉसिंग लाहौर के निकट हैं। साल 2014 में वाघा सीमा पर आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी और 200 अन्य घायल हो गए थे। गृह विभाग ने कहा कि क्वेटा के एक अस्पताल में आठ अगस्त को हुए हमले के बाद सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई है। क्वेटा हमले में 74 लोग मारे गए थे और करीब 72 लोग घायल हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़