पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

Pak test fires

पाक ने परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।पाकिस्तान ने इससे पहले 20 जनवरी को परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का परीक्षण किया था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गज़नवी मिसाइल के प्रक्षेपण के साथ ही सेना के सामरिक बल कमान के वार्षिक फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास का समापन हो गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के इस राज्य में आया कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला

उसने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल 290 किलोमीटर तक परमाणु और पारंपरिक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान ने इससे पहले 20 जनवरी को परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का परीक्षण किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़