पाक को सोमवार तक मिल जाएगा चीन से 2.1 अरब डॉलर का कर्ज

pak-will-get-2-1-billion-loan-from-china-till-monday
[email protected] । Mar 22 2019 4:49PM

पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा।

इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सदाबहार दोस्त चीन से सोमवार तक दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जाएगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, चालक को पुलिस ने मारी गोली

उन्होंने कहा कि राशि 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा। इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: अब चीन को भी हुआ चौकीदार पर विश्वास, रात में नहीं करनी होगी चौकीदारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़