Pakistan: भीषण आग लगने से 300 दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

Pakistan massive fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस्लामाबाद में मशहूर संडे बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गयी, जिसमें करीब 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बाजार के प्रवेश द्वार नंबर सात के समीप आग लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बिकते हैं. बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मशहूर संडे बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गयी, जिसमें करीब 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बाजार के प्रवेश द्वार नंबर सात के समीप आग लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बिकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां कई घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को Time ने पर्सन ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया

बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबरों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इसने तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़