Pakistan: भीषण आग लगने से 300 दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 08, 2022 9:08AM
इस्लामाबाद में मशहूर संडे बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गयी, जिसमें करीब 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बाजार के प्रवेश द्वार नंबर सात के समीप आग लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बिकते हैं. बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मशहूर संडे बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गयी, जिसमें करीब 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बाजार के प्रवेश द्वार नंबर सात के समीप आग लगी, जहां पुराने कपड़े और कालीन बिकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां कई घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को Time ने पर्सन ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया
बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबरों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि इसने तेजी से दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़