पाकिस्तान सेना ने ‘आईएसआईएस के ठिकाने’ तबाह किये

[email protected] । Jun 8 2017 4:27PM

पाक सेना ने बताया कि पिछले सप्ताह अपने एक अभियान के तहत उसने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को तबाह कर दिया और 12 कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना ने आज बताया कि पिछले सप्ताह अपने एक अभियान के तहत उसने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को तबाह कर दिया और दो आत्मघाती बम हमलावरों समेत 12 कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने तीन दिन के अभियान का विस्तृत ब्योरा देते हुए अपने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी कार्रवाई के तहत प्रांत के मस्तंग इलाका में एक से तीन जून तक अभियान चलाया था।

इसके अनुसार, ‘‘बहरहाल मस्तंग में सुरक्षा बलों के सफल अभियान में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आईएसआईएस के किसी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संगठित ठिकाने की स्थापना से इनकार किया गया है। अभियान के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं को भी नाकाम किया गया।’’ इसने बताया कि ऐसी रिपोर्ट थी कि मस्तंग के 36 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित इसप्लिंगी पहाड़ियों के पास की गुफाओं में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगिवी अल आलमी (एलईजेए) के 10-15 आतंकवादी छुपे थे।

इसके अनुसार, ‘‘उक्त संगठन ने कथित रूप से आईएसआईएस (दाएश) के साथ संपर्क के लिये प्रयास किया था और बलूचिस्तान में आईएसआईएस के पैर जमाने में मदद की थी।’’ इसके अनुसार, ‘‘दोनों ओर से चली गोलीबारी में दो आत्मघाती बम हमलावरों समेत 12 कट्टर आतंकवादियों की मौत हो गयी और अभियान में दो अधिकारियों समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।’’ 12 मई को सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी के खिलाफ इस्तेमाल आत्मघाती बम हमलावर को भी इसी ठिकाने से भेजा गया था। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सफल अभियान के लिये सादर्न कमान, खुफिया एजेंसी और सुरक्षा बलों के प्रयासों की तारीफ की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़