आतंकवाद पर चौतरफा घिरे पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन पर लगाया प्रतिबंध

pakistan-ban-imposed-on-hafiz-saeed-organization
[email protected] । Mar 6 2019 11:07AM

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनसीटीए) की मंगलवार को अपडेटेड सूची के अनुसार, जेयूडी और एफआईएफ उन 70 संगठनों में शामिल हैं जिन पर गृह मंत्रालय ने आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत पाबंदी लगाई है।

आतंकवाद पर चौतरफा घिरे पाकिस्तान को आखिरकार हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और उसके सहयोगी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को प्रतिबंधित करना पड़ा। मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद नीत जमात उद दावा (जेयूडी) और इसकी शाखा फला ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को मंगलवार को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में औपचारिक रूप से डाला गया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारतीय मीडिया ने सोमवार को खबर दी थी कि ये दोनों संगठन केवल निगरानी वाली सूची में बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय की मांग, हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत के हवाले करे पाक

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनसीटीए) की मंगलवार को अपडेटेड सूची के अनुसार, जेयूडी और एफआईएफ उन 70 संगठनों में शामिल हैं जिन पर गृह मंत्रालय ने आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत पाबंदी लगाई है। सूची के नीचे लिखा है, ‘‘यह सूची पांच मार्च 2019 तक अपडेटेड है और इसे एनसीटीए ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचनाओं के आधार पर तैयार किया है।’’

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर बोले रामदेव, हाफिज सईद और अजहर महमूद नहीं बचना चाहिए जिंदा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़