टेरर फंडिंग केस में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत 4 पर आरोप तय, इमरान सरकार की बढ़ी चिंता

hafeez saeed

आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत चार लोगों पर आरोप तय किए गए।अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश एजाज अहमद ने अभियोजन पक्ष को बृहस्पतिवार को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया है।

लाहौर। पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी एक अदालत ने बुधवार को प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के शीर्ष चार नेताओं पर आरोप तय किए। इनमें मुंबई हमले के षड्यंत्रकारी हाफिज सईद का एक रिश्तेदार भी शामिल है। इन सभी पर आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के चार और मामलों में आरोप तय किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन की चेतावनी के बावजूद तीन दिवसीय ताइवान की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी राजदूत

सुनवाई के बाद अदालत के एक अधिकारी ने कहा, हाफिज रहमान मक्की (सईद का रिश्तेदार), याहा मुजाहिद (जेयूडी की प्रवक्ता), जफर इकबाल और मोहम्मद अशरफ पर चार और मामलों में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगाए गए हैं। संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा में कोट लखपत जेल से अदालत लाया गया था। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश एजाज अहमद ने अभियोजन पक्ष को बृहस्पतिवार को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़