पाकिस्तान में महिला पोलिंग एजेंटों की तैनाती के फैसले से सियासी दल नाराज

Pakistan election women polling agents
[email protected] । Jul 24 2018 4:43PM

पाकिस्तान के चुनाव आयोग के एक हालिया आदेश की प्रमुख सियासी दलों ने आलोचना की है। दरअसल, आयोग ने कहा था कि देशभर में महिला मतदान केंद्रों पर महिला पोलिंग एजेंट की ही तैनाती की इजाजत दी जाएगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के एक हालिया आदेश की प्रमुख सियासी दलों ने आलोचना की है। दरअसल, आयोग ने कहा था कि देशभर में महिला मतदान केंद्रों पर महिला पोलिंग एजेंट की ही तैनाती की इजाजत दी जाएगी। बुधवार 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले जारी पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के आदेश को सियासी दलों ने अनावश्यक बताया है।

पाकिस्तान में 4.67 करोड़ पंजीकृत महिला मतदाता हैं। तीन मुख्य सियासी दलों पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल - एन) और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने आयोग के आदेश के समय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस तरह के गैरजरूरी कदमों से निर्वाचन प्रक्रिया विवादित होती है। पीपीपी के महासचिव फरहतुल्लाह खान बाबर ने कल कहा कि इस हालिया आदेश का उद्देश्य महिला मतदान केंद्रों को पूरी तरह से चुनाव अधिकारियों के भरोसे छोड़ देना है , ताकि सियासी दलों के प्रतिनिधि आवश्यक निगरानी भी नहीं रख सकें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़