पाक चुनाव के रूझानों में एमक्यूएम का कराची किला ढहने के संकेत

Pakistan general election result
[email protected] । Jul 26 2018 12:44PM

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी के नेशनल असेंबली की सीटों पर आयी शुरूआती रूझानों के मुताबिक , मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कराची का किला ढहने के संकेत मिल रहे हैं।

कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी के नेशनल असेंबली की सीटों पर आयी शुरूआती रूझानों के मुताबिक , मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कराची का किला ढहने के संकेत मिल रहे हैं। कराची एमक्यूएम का 1980 के दशक के अंतिम सालों से गढ़ रहा है। यह पार्टी कराची उर्दू भाषी आवाम का नुमांइदगी करने का दावा करती है। अभी तक आयी शहर की 21 सीटों में से पार्टी सिर्फ छह पर आगे चल रही है।

रूझानों के मुताबिक, एमक्यूएम और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) छह - छह सीटों पर आगे चल रही है जबकि इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ ने चार सीटों पर बढ़त बनाई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज एक सीट पर जबकि पाकिस्तान सरजमीं पार्टी दो सीटों पर आगे चील रही हैं। मतदान के दौरान कराची में हिंसा की किसी बड़ी घटना नहीं हुई है। शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। कराची की एक सीट से चुनाव लड़ने वाले पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया ‘‘आधी रात का वक्त है और मुझे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से आधिकारिक नतीजे नहीं मिले हैं। मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे उम्मीदवार शिकायत कर रहे हैं कि पूरे देश में पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर कर दिया गया है। इमरान और शाहबाज शरीफ भी कराची की अलग अलग सीटों से चुनाव मैदान में है। शरीफ ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणामों को खारिज कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़