बौखलाए पाकिस्तान ने बंद की तीसरी सेवा, दिल्ली-लाहौर बस सेवा भी निलंबित

pakistan-stops-third-service-delhi-lahore-bus-service-suspended
[email protected] । Aug 10 2019 11:01AM

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले को लेकर सीमा पार की दो ट्रेनों को निलंबित करने के बाद लाहौर-दिल्ली मैत्री बस सेवा भी निलंबित कर दी है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले को लेकर सीमा पार की दो ट्रेनों को निलंबित करने के बाद लाहौर-दिल्ली मैत्री बस सेवा भी निलंबित कर दी है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर भारत के फैसले का रूस ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

यह बस सेवा फरवरी 1999 में शुरू हुई थी लेकिन 2001 में संसद हमले के बाद निलंबित कर दी गई। फिर जुलाई 2003 को इस बस सेवा को बहाल किया गया। पाकिस्तान के सूचना एवं डाक सेवा मंत्री मुराद सईद ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बुधवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों के अनुरूप ही यह कदम उठाया गया। सईद ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘एनएससी के फैसलों के अनुसार पाकिस्तान-भारत बस सेवा निलंबित कर दी गई है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़