पाकिस्तान करतारपुर गलियारे पर मसौदा के लिए भारतीय टीम जाएगी

pakistan-to-go-to-india-for-draft-on-kartarpur-corridor
[email protected] । Feb 8 2019 5:46PM

‘‘सकारात्मक संवाद के जज्बे के तहत पाकिस्तान ने भारत को प्रस्ताव दिया है कि करतापुर गलियारे के लिए मसौदा समझौते को अंतिम रुप देने के लिए पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल 13 मार्च को भारत की यात्रा कर सकता है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह तीर्थयात्रियों की गुरूद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए गलियारे के वास्ते मसौदा समझौते पर चर्चा और उसे अंतिम रुप देने के लिए अगले महीने एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा। भारत और पाकिस्तान, करतापुर में गुरूद्वारा दरबार साहिब और भारत के गुरूदासपुर जिले के डेरा बाबा नाक के बीच विशेष सीमा पर मार्ग खोलने के लिए राजी हुए थे।

इसे भी पड़ें- 10 फरवरी को दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेने जाएंगे इमरान खान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘सकारात्मक संवाद के जज्बे के तहत पाकिस्तान ने भारत को प्रस्ताव दिया है कि करतापुर गलियारे के लिए मसौदा समझौते को अंतिम रुप देने के लिए पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल 13 मार्च को भारत की यात्रा कर सकता है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल 28 मार्च को पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकता है।’’

इसे भी पड़ें- व्यापार युद्ध के दौरान शी चिनफिंग से मुलाकात की कोई संभावना नहीं: ट्रंप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़