पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत से लगती सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

pakistan-top-army-officers-reviewed-the-situation-on-the-border-with-india
[email protected] । Apr 3 2019 6:02PM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में हवाई हमला किया था।

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि के आलोक में शीर्ष पाक सैन्य कमांडरों ने भारत से लगती देश की सीमा पर स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की और ‘किसी भी दुस्साहस या आक्रमण’ के खिलाफ राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया। पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में बताया कि रावलपिंडी में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता में 220 वीं कोर के कमांडरों के सम्मेलन में ‘ भौगोलिक-रणनीतिक माहौल तथा पूर्वी सीमा पर वर्तमान स्थिति’ की समीक्षा की गयी। 

इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत के उपग्रह भेदी परीक्षण के ‘गैर-निर्देशित’ होने पर ध्यान दिया

बयान के अनुसार कमांडरों ने किसी भी दुस्साहस या आक्रमण के खिलाफ देश की रक्षा का दृढ़ निश्चय प्रकट किया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में हवाई हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी बाइकोव्स्की का 84 साल में निधन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़