पाकिस्तान को वित्तीय मदद के कार्यक्रम पर सात नवंबर से शुरू होगी बातचीत

pakistan-will-start-the-program-on-financial-help-from-november-7
[email protected] । Nov 2 2018 1:02PM

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली प्रस्तावित आर्थिक मदद के बारे में अगले सप्ताह बुधवार से बातचीत शुरू होगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने पिछले महीने आईएमएफ से वित्तीय सहायता का औपचारिक निवेदन किया था।

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली प्रस्तावित आर्थिक मदद के बारे में अगले सप्ताह बुधवार से बातचीत शुरू होगी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने पिछले महीने आईएमएफ से वित्तीय सहायता का औपचारिक निवेदन किया था। आईएमएफ के निदेशक (संवाद) गैरी राइस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि बातचीत सात नवंबर से शुरू होगी। आईएमएफ का एक दल इसके लिये इस्लामाबाद जाएगा और प्राधिकरणों के साथ चर्चा शुरू करेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्तीय कार्यक्रम का उद्देश्य पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करना है तथा टिकाऊ समावेशी आर्थिक वृद्धि के लिये पूर्व शर्तें निर्धारित करना है।’’ उन्होंने कहा कि एकबार यह तय हो जाने के बाद कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी के लिये आईएमएफ के निदेशक मंडल के समक्ष पेश किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़