पाकिस्तानी सेना प्रमुख बोले, उकसाया गया तो पूरी ताकत से देंगे जवाब

bajwa

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा, हमारी रक्षा तैयारी और संचालन तैयारी शांति सुनिश्चित करने के लिए हैं। हरहाल, अगर उकसाया जाता है कि हम जवाब देंगे और पूरी ताकत से जवाब देंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कहा कि अगर उकसाया गया तो सेना पूरी ताकत से जवाब देगी। जनरल बाजवा ने यह टिप्पणी हेवी इंडस्ट्री तक्षशिला (एचआईटी) के दौरे के दौरान की। वह वहां आर्मर्ड कोर रेजिमेंट को अल खालिद-आई टैंक सौंपने के समारोह में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाजवा ने कहा, हमारी रक्षा तैयारी और संचालन तैयारी शांति सुनिश्चित करने के लिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया

बहरहाल, अगर उकसाया जाता है कि हम जवाब देंगे और पूरी ताकत से जवाब देंगे। उन्होंने सशस्त्र बलों के लिए रक्षा और अभियान संबंधी तैयारियों की जरूरत को दोहराया। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, अल खालिद-आई टैंक चीन और यूक्रेन का संयुक्त उपक्रम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़