पाक में इसाई व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया

[email protected] । Jun 23 2017 11:48AM

पाकिस्तान के लाहौर में इस्लाम के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले एक इसाई व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में इस्लाम के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले एक इसाई व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अशफाक मसीह को कुछ दिन पहले ग्रीन टाउन की मरियम कॉलोनी से तब गिरफ्तार किया गया जब उसके ही इलाके के किसी शख्स ने उस पर इस्लाम के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। मसीह की उम्र 20 से 30 साल के बीच है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता नेपोलियन कयूम ने डॉन अखबार को बताया कि मसीह एक साइकिल मिस्री है। उसका एक ग्राहक से पैसों को लेकर कोई विवाद हो गया था। कयूम ने कहा, 'मसीह ने अपनी सेवा के लिए 35-40 रुपये की मांगे थे, लेकिन अशफाक पूरा भुगतान नहीं करना चाहता था। दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और लोग वहां इकट्ठा हो गए और किसी ने मसीह के खिलाफ ईशनिंदा का आरोप लगा दिया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और मसीह को ग्रीन हाउन थाने ले जाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़