इजरायल गोलीबारी के दौरान फिलिस्तीन नागरिक सहित हमास के दो लोग मारे गए

palestine-citizen-including-2-hamas-dead-in-israel-firing

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के पास संघर्ष के दौरान फलस्तीनियों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो हमास लड़ाके हवाई हमले में मारे गए।

गाजा सिटी। गाजा पट्टी में शुक्रवार को इजरायल की सैन्य कार्रवाई में हमास के दो लोगों सहित तीन फलस्तीनी मारे गए, एंक्लेव के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले इजरायल ने कहा था कि सीमा पर एक गोलीबारी में उनके दो सैनिक घायल हो गये हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के पास संघर्ष के दौरान फलस्तीनियों में से एक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो हमास लड़ाके हवाई हमले में मारे गए।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू की जीत अमेरिकी शांति योजना के लिए बेहतर मौका- ट्रम्प

इज़रायली सेना ने कहा कि सीमा पर गोलीबारी की घटना के जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किये गये। गोलीबारी में उनके सैनिक घायल हो गए। गाजा स्थित मंत्रालय ने हवाई हमले में मारे गए लोगों के नाम 33 वर्षीय अब्दुल्ला अबू मल्लौह और 29 वर्षीय अला अल-बुबली बताया, जबकि झड़प में मारे गए व्यक्ति का नाम 19 वर्षीय रेड अबू टीर बताया। हमास ने पुष्टि की कि हवाई हमले में मारे गए दो लोग उसकी सैन्य शाखा के सदस्य थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़