गाजा सीमा पर ताजा झड़प में फिलस्तीन के एक व्यक्ति की मौत

palestinians-say-1-killed-in-fresh-gaza-border-clash
[email protected] । Sep 24 2018 11:36AM

गाजा सीमा पर ताजा झड़प में इजराइल के सुरक्षा बलों की ओर से हुई गोलीबारी में फिलस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

गाजा सिटी। गाजा सीमा पर ताजा झड़प में इजराइल के सुरक्षा बलों की ओर से हुई गोलीबारी में फिलस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 वर्षीय इमाद इस्तावी को सिर में गोली मारी गई थी। पिछले कई महीनों से गाजा सीमा पर फिलस्तीनी लोगों और इजराइल के सुरक्षा बलों की बीच हिंसक झड़पें हुई हैं।

रविवार को भी पूर्वी गाजा सिटी की सीमा पर फिलस्तीन के प्रदर्शनकारी जमा हुए थे। ऐसी खबरें आ रही थीं कि हमास इजराइल के साथ स्थायी संधि की तलाश में हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह अप्रत्यक्ष वार्ता रूक गई है।

गाजा सीमा पर लगातार प्रदर्शनकारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गाजा सीमा पर 30 मार्च से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक फिलस्तीन के 186 लोगों की मौत इजराइल की ओर से की गई गोलीबारी में हो चुकी है। वहीं फिलस्तीन के स्नाइपर की गोली से इजराइल के एक सैनिक की मौत हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़