पनामा पेपर्स कानूनी फर्म के सहयोगियों को मिली जमानत
पनामा पेपर्स घोटाले का केन्द्र रही कानूनी कंपनी के प्रमुख सहयोगियों को जमानत मिल गयी। ब्राजील में रिश्वत से जुड़े मामले में काले धन को वैध बनाने के आरोपों पर उन्हें हिरासत में रखा गया था।
पनामा सिटी। पनामा पेपर्स घोटाले का केन्द्र रही कानूनी कंपनी के प्रमुख सहयोगियों को जमानत दे दी गयी है। कंपनी के वकील मार्लीन गुएरा ने बताया कि आरोपी जुएर्गन मोजैक और रैमन फोनसेका को शुक्रवार को पांच पांच लाख के मुचलके पर जमानत दे दी गयी। ब्राजील में रिश्वत से जुड़े मामले में काले धन को वैध बनाने के आरोपों पर उन्हें नौ फरवरी से हिरासत में रखा गया था। इसे ‘‘कार वॉश’’ मामले के नाम से जाना जाता है।
ब्राजील में निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी ओडब्रेक्ट ने स्वीकार किया कि उसने तीन महाद्वीपों पर सरकारी अनुबंध हासिल करने के लिये सरकारी अफसरों और राजनीतिक पार्टियों को 80 करोड़ डॉलर की रकम रिश्वत के तौर पर दी थी। यह मामला सीधे तौर पर पनामा पेपर्स मामले से संबद्ध नहीं है। पनामा पेपर्स मामला मोजैक फोंसेका विधि कंपनी से बड़े पैमाने पर आंकड़ा लीक होने से जुड़ा है। लीक हुए आंकड़ों से यह खुलासा हुआ था कि दुनिया की कई जानी मानी धनी शख्सियतों ने अपनी आय छुपाने के लिये गोपनीय विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल किया था। ऐसी कुछ विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल कर से बचने एवं काले धन को वैध बनाने के लिये किया गया था।
अन्य न्यूज़