पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने अपने पद से दिया इस्तीफा

papua-new-guinea-prime-minister-peter-o-neill-resigns-from-his-post

गौरतलब है कि 54 साल के ओनील ने फ्रांस और अमेरिकी कंपनियों के साथ अरबों डॉलर की द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना का करार किया था जिसके बाद से उन पर अनेक आरोप लग रहे थे।

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीएनजी प्रसारक ईएमटीवी ने खबर दी है कि 2011 से प्रधानमंत्री पद पर काबिज़ ओनील ने सत्ता की बागडोर जुलियस चान को सौंप दी। वह दो बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में आए भयंकर भूकंप के बाद भेजी गई आकलन टीमें

ईएमटीवी के मुताबिक, ओनील ने पत्रकारों से कहा कि स्थिरता बनाए रखना अहम है। हमने सरकार बदलने की मांगों को सुना और उसके लिए राजी हुए। चान ने कहा कि देश में इस बदलाव से स्थिरता सुनिश्चित होगी। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने और विकास करने के लिए ओनील का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में 7.2 तीव्रता का भंकूप, जमीन से 127 किमी नीचे था केंद्र

गौरतलब है कि 54 साल के ओनील ने फ्रांस और अमेरिकी कंपनियों के साथ अरबों डॉलर की द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना का करार किया था जिसके बाद से उन पर अनेक आरोप लग रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़