पापुआ न्यूगिनी के उलावुन ज्वालामुखी से आसमान में छाया अंधेरा, विस्फोट की चेतावनी जारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26, 2019 4:05PM
रबौल ज्वालामुखी वेधशाला ने संभावित विस्फोट की पहले चरण की चेतावनी जारी की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने 2,334 मीटर (7,657 फुट) शिखर से बाहर राख फैलने की सूचना दी।
कोकोपो। पापुआ न्यूगिनी के उलावुन ज्वालामुखी से बुधवार को राख निकलनी शुरू हुई जिससे आसमान में अंधेरा छा गया और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उलावुन दुनिया की सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है।
Villages evacuated as Papua New Guinea volcano erupts spewing lava and ash into the air https://t.co/bHtnHA9irH
— Daily Mail Online (@MailOnline) June 26, 2019
इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकम्प के झटके, सूनामी का खतरा नहीं
पश्चिमी न्यू ब्रिटेन आपदा कार्यालय के एक अधिकारी लिओ पोरीकुरा ने एएफपी को बताया कि माउंट उलावुन ज्वालामुखी में आज सुबह सात बजे राख निकलनी शुरू हुई। रबौल ज्वालामुखी वेधशाला ने संभावित विस्फोट की पहले चरण की चेतावनी जारी की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने 2,334 मीटर (7,657 फुट) शिखर से बाहर राख फैलने की सूचना दी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।