ब्रेक्जिट पर तीसरी बार मतदान के लिये संसद में पर्याप्त समर्थन नहीं - टेरेसा मे

parliamentary-support-for-third-time-voting-on-the-brexit-theresa-may
[email protected] । Mar 26 2019 12:41PM

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस सप्ताह के आखिर में हालात में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘समर्थन जुटाने के लिये समूचे सदन के साथियों के साथ मैं लगातार चर्चा कर रही हूं ताकि इस सप्ताह हम मतदान की दिशा में आगे बढ़ सकें।’’

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने सोमवार को कहा कि उनके ब्रेक्जिट समझौते लेकर अभी तक उनके पास इतना पर्याप्त समर्थन नहीं है कि इसे तीसरी बार मतदान के लिये संसद में लाया जा सके। मे ने संसद में बताया, ‘‘जैसे हालात हैं, उसके मुताबिक समझौते के समर्थन में तीसरी बार सार्थक मतदान के लिये संसद में अब तक पर्याप्त समर्थन नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: टेरेसा मे पर ब्रेक्जिट से हटने के लिए मंत्रिमंडल के सदस्य बना रहे हैं दबावम

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस सप्ताह के आखिर में हालात में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘समर्थन जुटाने के लिये समूचे सदन के साथियों के साथ मैं लगातार चर्चा कर रही हूं ताकि इस सप्ताह हम मतदान की दिशा में आगे बढ़ सकें।’’

इसे भी पढ़ें: EU नेताओं ने ब्रेक्जिट के लिए और समय देने संबंधी दो विकल्प किए पेश

मे ने कहा कि सरकार सांसदों को चर्चा करने और ब्रेक्जिट के ऐसे विकल्प की योजना तलाशने के लिये समय देगी जिस पर मतदान में संसद में बहुमत प्राप्त हो सके। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि यह एक अप्रिय मिसाल बनेगी, जिससे हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों का संतुलन बिगड़ जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़