ऑस्ट्रेलिया में कंगारू को गोली मारने की घटना से लोगों में आक्रोश

People angry over of the shooting of Kangaroo in Australia
[email protected] । Jun 28 2017 2:02PM

ऑस्ट्रेलिया में एक कंगारू को गोली मारने की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। तेंदुए की छाप की पोशाक पहने इस कंगारू को सड़क किनारे एक कुर्सी से बांधा गया था।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में एक कंगारू को गोली मारने की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। तेंदुए की छाप की पोशाक पहने इस कंगारू को सड़क किनारे एक कुर्सी से बांधा गया था और उसके हाथ में शराब की एक बोतल पकड़ा दी गई थी। इस पशु को शॉलनुमा पोशाक पहनायी गयी थी और उसके बेजान हाथों में शराब की बोतल पकड़ायी गयी थी। यह चौंका देने वाला दृश्य मेलबर्न के पूर्वोत्तर में किसी राहगीर ने देखा।

विक्टोरिया राज्य के पर्यावरण, भूमि, जल और योजना विभाग के वरिष्ठ जांचकर्ता माइक स्वेर्न्स ने कहा, 'कुर्सी से बांधने से पहले इस कंगारू को कम से कम तीन बार गोली मारी गयी।' स्वेर्न्स ने कहा, यह भयावह और अमानवीय बर्ताव है। उन्होंने कहा, 'सड़क किनारे कंगारू को ऐसी हालत में रखने के लिये कुछ समय लगा होगा और इस मुख्य मार्ग पर यातायात प्रवाह और सार्वजनिक क्षेत्र को देखते हुए हमें यकीन है कि किसी ने तो इस घटना को जरूर देखा होगा।' इस संबंध में लोगों से सूचना साझा करने की अपील करते हुए उन्होंने आगाह किया कि इस संरक्षित वन्य जीव को मौत के घाट उतारने की घटना एक गंभीर अपराध है और इसके लिये 36,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना या 24 महीने की जेल की सजा दी जा सकती है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि इस पशु को किसी और जगह मारा गया था और फिर इसे सड़क किनारे लाया गया था, जहां किसी राहगीर ने इसे देखा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़