म्यामांर में जेड खदान में भूस्खलन से 27 लोगों के मरने की आशंका

people die in Myanmar landslide
[email protected] । Jul 25 2018 2:56PM

उत्तरी म्यामांर की एक जेड खदान में भूस्खलन में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने आज बताया कि भारी बारिश के कारण लोगों की तलाश में बाधा आ रही है।

यांगून। उत्तरी म्यामांर की एक जेड खदान में भूस्खलन में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने आज बताया कि भारी बारिश के कारण लोगों की तलाश में बाधा आ रही है। दूरवर्ती कचिन प्रांत में खरबों रुपये के इस कुख्यात उद्योग में जानलेवा हादसे होते रहते हैं और इसके पीड़ित अक्सर गरीब जातीय समुदायों के होते हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी आंग जिन क्याव ने बताया कि ताजा हादसा सेत मु उप शहर में भारी बारिश के बाद मंगलवार को हुआ जिसमें कम से कम 27 लोग दब गए। इनमें से ज्यादातर लोग गरीब जातीय रवांग समुदाय के हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है। हम रेड क्रॉस और दमकल कर्मियों के साथ आज फिर से तलाश शुरू करेंगे। रवांग म्यामां का सबसे छोटा जातीय समूह है। इसाई बहुल इस समुदाय में केवल 70,000 सदस्य हैं। ये उत्तरी भाग के पर्वतीय इलाके में रहते हैं जिनमें से कई असंगठित खनन क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘बारिश के मौसम से पहले जेड की तलाश कर रहे लोग जमीन खोदते हैं। अब बारिश हो रही है और जमीन ठोस नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़