भारतीय मूल के लोग सक्रियता से जुड़ें: उदित राज
भारतीय मूल के अमेरिकियों से अपील करते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि उन्हें सरकार की ओर से शुरू की गई समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं में उदारता से योगदान करना चाहिए।
वाशिंगटन। भारत के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की भारतीय मूल के अमेरिकियों से अपील करते हुए भाजपा के एक सांसद ने कहा है कि उन्हें सरकार की ओर से शुरू की गई समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं में उदारता से योगदान करना चाहिए। इन योजनाओं में देश के सुदूर इलाकों में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। भाजपा के वरिष्ठ दलित नेता एवं सांसद उदित राज ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि भारतीय मूल का अमेरिकी समुदाय भारत के विकास में सक्रियता से भागीदारी करे।’’
पिछले सप्ताह न्यूयार्क के डेटरोइट और वाशिंगटन डीसी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें भारतीय मूल के लोग योगदान दे सकते हैं और अपनी भागीदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘योजना की कोई कमी नहीं है। आप देश के लिए क्या कर रहे हैं?’’ उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय को अमेरिका में राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रियता के साथ भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे देश को तो लाभ होगा ही, साथ ही साथ समुदाय और भारत-अमेरिका संबंध को भी लाभ होगा।
अन्य न्यूज़