कनाडा में आयोजित योग समारोह में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया
[email protected] । Jun 26 2017 12:58PM
ओंटारियो में आयोजित योग समारोह में भारतीय-कनाडाई समुदाय के हजारों लोगों ने भागीदारी की। इस योग सत्र का आयोजन मिसिसागा के अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में योग गुरु रामदेव और सिस्टर शिवानी ने किया।
टोरंटो। तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओंटारियो में आयोजित योग समारोह में भारतीय-कनाडाई समुदाय के हजारों लोगों ने भागीदारी की। इस योग सत्र का आयोजन मिसिसागा के अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में योग गुरु बाबा रामदेव और सिस्टर शिवानी ने किया। योग सत्र के दौरान बाबा ने उचित आसन, उचित आहार, प्राणायाम, सकारात्मक सोच और ध्यान के महत्व के बारे में बताया।
टोरंटो में भारत के वाणिज्य महादूत दिनेश भाटिया ने कहा कि आज का दिन योग से होने वाले फायदों पर केन्द्रित है। वह यहां आयोजित योग सत्र में शामिल हुये थे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कनाडा (आईवाईडीसी) की आयोजन समिति के निदेशक मंडल के प्रमुख सतीश ठक्कर ने कहा, 'वह कनाडा में योग को प्रोत्साहित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं और इसके अभ्यास से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार होगा।'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़